संवाददता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सोहावा गांव में रंजिश के चलते एक युवक को घर में घुसकर गोली मारने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों को बुधवार की सुबह सोहावा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा समेत कारतूस बरामद हुआ है।
बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के सोहावा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रिंकू कहार व लवकुश पुत्रगण रामआसरे ने पड़ोसी अरविंद के घर में घुसकर उसे गोली मार दी थी। गनीमत रही कि गोली अरविंद के बाएं हाथ पर लगी और हाथ के पंजे को चीरते हुए पार कर गई। अवैध तमंचे से फायर झोंकने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। पीड़ित के भाई आवेश पुत्र बेचा लाल की तहरीर पर पुलिस ने जान से मारने की कोशिश, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने बुधवार की सुबह उन्हें सोहावा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से एक 315 बोर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
