संवाददाता रघुनाथ सिंह खबर दृष्टिकोण लखनऊ
-सर्दी में मरीजों को अतिरिक्त कम्बल मुहैया कराने के निर्देश दिए।
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने मंगलवार रात औचक निरीक्षण कर इमरजेंसी समेत समूचे अस्पताल व रैन बसेरे की व्यवस्थाएं परखी। भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत कर उपचार एवं अस्पताल कर्मियों के व्यवहार के बारे जानकारी जुटाई। मरीजों की समस्याएं सुनी और कई मरीजों के पास जाकर उन्हें खुद देखा। निदेशक ने सर्दी में मरीजों को अतिरिक्त कम्बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां सो रहे मरीजों के तीमारदारों का जायजा लिया।
अस्पताल के निदेशक डॉ. आनन्द ओझा ने इमरजेंसी व वार्ड प्रभारी व अन्य जिम्मदारों को निर्देश दिए कि मरीज के उपचार में कोई कोताही न बरतें। इमरजेंसी में आने वाले मरीज को बिना इलाज न लौटायें। उन्होंने मातहत अधिकारियों को इमरजेंसी समेत अस्पताल में साफ सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नए निदेशक ने नए साल में सिविल अस्पताल का कार्यभार संभाला है। डॉ. ओझा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की। उन्हें जो भी खामियां नजर आयी। उन्होंने इन खामियों को जल्द दूर करने की बात कही।
