खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वांछित सूचनाएं समय से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कूड़े का निस्तारण निर्धारित स्थल पर ही कराया जाये। नदियों एवं मुख्य मार्गों के आस पास कूड़ा कदापि न डाला जाये। उन्होंने टीम बनाते हुए इसकी जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी नवीन खंडेलवाल ने वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए समिति के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा कि रोपित किए पौधों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पौधों की सिंचाई एवं उचित देखरेख के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के की भी सभी से अपेक्षा की।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
