खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सिधौली तहसील के क्षेत्रान्तर्गत मनवा गांव में प्रस्तावित सेंचुरियन प्लाईवुड फैक्टरी के स्थापित किये जाने के लिए जमीन डील में आ रही अड़चनों व भू-स्वामियों में फैलाई गई भ्रांतियों को दूर करने के लिए राजस्व टीम, प्रोजेक्ट प्रतिनिधि के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षणोपरांत जिलाधिकारी मनवा प्रथम में स्थिति संविलयन स्कूल में भू-स्वामियों व सेंचुरियन प्लाईवुड फैक्टरी प्रतिनिधि के साथ बैठक कर भू-स्वामियों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। इस डील में आ रही विभिन्न अड़चनों की जानकारी लेकर प्रोजेक्ट को साकार रुप दिए जाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की। जिलाधिकारी ने इस प्रोजेक्ट की विशेषताओं को गिनाने के साथ ही किसान भाइयों व भू-स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के सफल होने से कई लाभ होंगे, जैसे 1500 से 2000 लोगों को रोजगार मिलेंगे। आपकी जमीन पर किराए पर लेकर पेड़ लगाएंगे, जिससे फायदा आपका ही होगा। स्कूल बनाकर जमीन धारक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा से आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा तथा आपके बच्चे शिक्षित होकर विभिन्न विधाओं में निपुण होकर उच्च पद को प्राप्त करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि हॉस्पिटल बनेगा, जिससे निःशुल्क इलाज, स्वास्थ, पोषण, कौशल विकसित होगा। सकारात्मक सोच के साथ डील करें, अपना दिल बड़ा करके आगे बढ़े। जब सब लोग तैयार होंगे तभी आगे बढ़ा जा सकता है। स्कीम को फ्लॉप न होने दें, भविष्य में आप सबका ही फायदा होगा। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि किसी के द्वारा इस डील में दलाली न होने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा कि ब्रोकर,दलाल कोई धमकी देता है तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी लोग मूल्य जानते हैं, गर्ज समझ कर बार-बार रेट बढ़ाने का प्रयास न करें तथा अपने क्षेत्र के विकास में सभी लोग सहयोग दें। सभी भू-स्वामी प्रोजेक्ट प्रतिनिधि के साथ बैठकर आपसी सहमति से प्रोजेक्ट को साकार रूप देने में सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
