खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में विभिन्न थानों की पुलिस टीमो द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोगों में 10 वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी नरेन्द्र पुत्र प्यारेलाल निवासी रूदाइन मजरा रसूलाबाद थाना सदरपुर एवं वारंटी कमलेश पुत्र भानुलाल निवासी दयारामपुरवा मजरा शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अतुल पुत्र कलट्टर उर्फ काशीराम निवासी पिपरिया बाईपास एल.आर.पी. रोड थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी, बबलू पुत्र जगनू निवासी सहसापुर थाना मिश्रित, पप्पू उर्फ भगवानदीन पुत्र पचान निवासी सहसापुर थाना मिश्रित, रोहित पुत्र स्व मुनेन्द्र निवासी सहसापुर थाना मिश्रित,छोटी मुन्नी पत्नी स्व मुनेन्द्र निवासी सहसापुर थाना मिश्रित को गिरफ्तार किया है।
थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वीरेन्द्र कुमार पुत्र गयाबक्श निवासी बेहड़ाकला थाना संदना को आलाकत्ल एक बांका सहित गिरफ्तार किया है।
थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वारंटी खुशीराम पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी टिक्कनपुर थाना रामकोट को गिरफ्तार किया है।
थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त काबुल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी नटौरा थाना इमलिया सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
