Breaking News

टापर्स का सम्मान समारोह सम्पन्न, विद्यार्थियों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

 

 

मुख्य अतिथि जनाब फिरोज अंसारी व प्रधानाचार्य जेपी वर्मा ने विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

कुशीनगर। विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज बरवा कला तुर्कपट्टी में शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में भव्य समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

      उक्त कालेज की इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा आरजू खातून ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं सुहानी पटेल ने 88 प्रतिशत, सन्नी शर्मा ने 87.2 प्रतिशत, प्रीती प्रजापति ने 87 प्रतिशत तथा सलोनी दीक्षित ने 86.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। हाईस्कूल में दिलकश रजा ने 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। साक्षी पटेल ने 90.5 प्रतिशत, पम्मी राय ने 88.5 प्रतिशत, रवि कुशवाहा ने 88.16 प्रतिशत, जबकि नीतीश पाल एवं कविता यादव ने समान रूप से 86.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुख्य अतिथि फिरोज अंसारी ने कहा कि विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। उनकी सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का समन्वय आवश्यक है, तभी विद्यार्थी जीवन में दीर्घकालिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य जेपी वर्मा ने कहा कि विद्यालय परिवार अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व अनुभव कर रहा है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता जमशेद आलम ने की तथा संचालन नंदकुमार चौबे ने किया। इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों तथा क्षेत्र के गणमान्य जनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!