आलमबाग खबर दृष्टिकोण। होली पर्व को लेकर कृष्णा नगर थाने पर बुधवार शाम पीस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ व डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने क्षेत्रीय व्यापारियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों संग बैठक में आवश्यक निर्देश दिए और सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय द्विवेदी एवं कृष्णा नगर प्रभारी विक्रम सिंह उपस्थित रहे। डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने बैठक में कहा कि होली पर्व के मद्देनजर बाजारों में खरीदारों की संख्या बढ़ेगी ऐसी दशा में व्यापारी दो पहिया चार पहिया वाहन पार्किंग को लेकर समुचित प्रबंध करे नो पार्किंग में वाहन न खड़े हो और अनावश्यक वाहन न खड़े हो जिससे यातायात सुचारु रहे और लोगो को आवागमन में दिक्क़ते न हो। वहीँ भीड़भाड़ क्षेत्रो में अपराधियों का भी बोलबाला होगा ऐसी दशा में ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या आशंका हो तुरंत निकटम पुलिस चौकी व थाने को सूचित करे। शराब का सेवन न होने दे व्यापारी सहयोग करे और किसी प्रकार के अराजकता को उत्पन न होने दे। इस दौरान व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की गई। इस दौरान चित्रगुप्त नगर वार्ड पार्षद अंकित मिश्रा,सर्राफा कारोबारी राम कुमार वर्मा,व्यापारी सतीश आडवाणी, उमेश श्रीवास्तव व शौकत अली समेत क्षेत्र के समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।



