खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज, कुशीनगर । स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को सेवरही स्थित (बनरहा मोड़) के एक सेलिब्रेशन लॉन में सपा का संवाद सभा एव कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान विशाल जन समूह के बीच जय समाजवाद के नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री डॉक्टर पी0 के0 राय का भव्य स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर पी0 के0 राय ने कहा कि मेरा कार्यकाल अधिकारियों के लिए नजीर थी, भाजपा सरकार में अधिकारी जनप्रतिनिधियों का मखौल उड़ा रहे हैं। आगे बोले कि मेरे लहू का एक-एक कतरा समाजवादी पार्टी व कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। 2027 में समाजवादी सरकार का आना तय है। इस दौरान तमाम क्षेत्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
