खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। कस्बा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यार्थी परिषद गठन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सिधौली अनिल कुमार रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि के लिए सलामी परेड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम द्वारा हेड ब्वाय, हेड गर्ल (सौर्य प्रताप, सम्बुल) सुभाष हाउस कैप्टन (सूर्यांस मौर्य) वाइस कैप्टन नेहा गौतम, टैगोर हाउस कैप्टन सौम्य प्रताप, वाइस कैप्टन अथर्व गुप्ता, रमन हाउस कैप्टन अबू हमजा वाइस कैप्टन अंश गुप्ता को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात विद्यार्थी परिषद ने अपने गौरव व गरिमा को अक्षण्य रखते हुए विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय व बच्चों की प्रशंशा करते हुए बच्चों को निरंतर मेहनत व लगन से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेणना दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधक ऋतु जैन व प्रधानाध्याक डा अरुण पराशर ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं के अलावा सभी अध्यापक मौजूद रहे।