खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम ने चोरी,नकबजनी से संबंधित पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये शातिर अभियुक्त दिनेश पुत्र पाले निवासी वसन्तीपुर थाना रामपुर मथुरा, ओशिष कुमार पुत्र रामसिंह,मिथुन कुमार पुत्र महादेव निवासी ग भुड़कुला थाना महमूदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 23 हजार 500 सौ रूपये नकद तथा 1 हार पीली धातु व 1 जोड़ी झाला पीली धातु वजनी 13 ग्राम बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 8जून24 को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ग्राम खेतौरा आतानगर में तथा 3 अगस्त 24 को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कलुवापुर में वादी के घर से नकदी,आभूषणों की नकबजनी,चोरी की गई थी,जिसके संबंध में पूर्व से थाना महमूदाबाद पर अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।