Breaking News

ग्राम पंचायत डिघिया से पूनम देवी व बिनौरा से जमीला के सिर बंधा जीत का सेहरा

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित/ सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बिनौरा एवं ग्राम पंचायत डिघिया के ग्राम प्रधानों का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रधान पद रिक्त चल रहे थे । प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दोनों ग्राम पंचायतों में निर्वाचन अधिकारी डा. विजय नाथ व सहायक निर्वाचन अधिकारी अमिताभ वर्मा द्वारा चुनाव कराया गया था । चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मत पेटियों में बंद कर दिया था । जिसकी मतगणना आज ब्लाक परिसर के मीटिंग हाल में की गई । ग्राम पंचायत बिनौरा में कुल मतदाता 1876 जिसमें 1404 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । यहां से प्रधान पद की प्रत्याशी जमीला पत्नी जमाल ने 7 99 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी मुनीश पुत्र अशरफ को 232 मतों से हराकर विजयी घोषित हुई हैं । जबकि मुनीस 567 मत ही प्राप्त कर पाए हैं । वही ग्राम पंचायत डिघिया में कुल मतदाता 1821 जिसमें 1271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । यहां से मृतक प्रधान राकेश वर्मा की पत्नी पूनम देवी ने 837 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी हिमांक शेखर पुत्र शिवराम को 434 मतों से पराजित करके जीत हासिल की हैं । जब कि हिमांकशेखर कुल 403 मत ही प्राप्त कर पाए हैं । सभी विजयी प्रत्याशियों को खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह व ऐडिओ पंचायत ब्रेम कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमांण पत्र वितरित किया । मतगणना के समय पुलिस बल की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनी रही । किसी को ज्यादा भीड़ भाड़ और जश्न मनाने की इजाजत नही दी गई । फिर भी प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!