खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बिनौरा एवं ग्राम पंचायत डिघिया के ग्राम प्रधानों का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रधान पद रिक्त चल रहे थे । प्रदेश शासन के निर्देशानुसार दोनों ग्राम पंचायतों में निर्वाचन अधिकारी डा. विजय नाथ व सहायक निर्वाचन अधिकारी अमिताभ वर्मा द्वारा चुनाव कराया गया था । चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मत पेटियों में बंद कर दिया था । जिसकी मतगणना आज ब्लाक परिसर के मीटिंग हाल में की गई । ग्राम पंचायत बिनौरा में कुल मतदाता 1876 जिसमें 1404 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । यहां से प्रधान पद की प्रत्याशी जमीला पत्नी जमाल ने 7 99 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी मुनीश पुत्र अशरफ को 232 मतों से हराकर विजयी घोषित हुई हैं । जबकि मुनीस 567 मत ही प्राप्त कर पाए हैं । वही ग्राम पंचायत डिघिया में कुल मतदाता 1821 जिसमें 1271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । यहां से मृतक प्रधान राकेश वर्मा की पत्नी पूनम देवी ने 837 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी हिमांक शेखर पुत्र शिवराम को 434 मतों से पराजित करके जीत हासिल की हैं । जब कि हिमांकशेखर कुल 403 मत ही प्राप्त कर पाए हैं । सभी विजयी प्रत्याशियों को खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह व ऐडिओ पंचायत ब्रेम कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमांण पत्र वितरित किया । मतगणना के समय पुलिस बल की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनी रही । किसी को ज्यादा भीड़ भाड़ और जश्न मनाने की इजाजत नही दी गई । फिर भी प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया ।
