खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बीते 28 जुलाई को बाजार सब्जी खरीदने गए अधिवक्ता के जेब से किसी ने उनका मोबाईल फोन पार कर दिया | जिसपर अधिवक्ता के बेटे ने स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने मंगलवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि शारदा नगर रश्मि खण्ड शारदा नगर निवासी विवेक पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय के अनुसार उसके पिता राजकुमार पाण्डेय पेशे से अधिवक्ता है | बीते 28 जुलाई की शाम उसके पिता रश्मि खण्ड सब्जी मण्डी से सब्जी लेने गए थे। उस दौरान उन्होंने एक फल वाले को अपने गूगल पे से 150 रूपये का पेमेन्ट भी किया था। इसके बाद वह सब्जी लेने लगें लगे इस बीच किसी अज्ञात चोर ने अवसर का लाभ उठा जेब से मोबाईल फोन पार कर दिया जिसकी जानकारी पिता ने घर पहुँचने पर परिजनों को दी | बेटे ने स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच चोरी की शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |