खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घुम रहे बेखौफ चोरों ने बिजली का कीमती वायर चोरी कर फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि मूल रूप से हल्दौनी पोस्ट कुलेसरा थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी विवेक पुत्र राम सनेही के अनुसार उनकी कम्पनी कार्ट सेकुरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। जो कि एनसीसी लिमिटेड के साथ बिजली का कार्य करती है । वही पीड़ित का कहना था कि उनका कार्य कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित आशुतोष नगर में चल रहा है। बीते 18 जुलाई को वह आशुतोष नगर की साइड पर पहुँचे तो वहाँ पर 120 के वी बिजली का वायर नही मिला था वहाँ पर आसपास जानकारी की तो लोगो ने बताया कि बीते 11 जुलाई की शाम कुछ लोग एक क्रेन और ट्रैक्टर पर उक्त तार को लादकर ले गये । जिसकी जानकारी होने पर कम्पनी मालिक ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज तलाशे जा रहे हैं।