खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक पुलिसकर्मी की पत्नी को उन्ही की एक रिस्तेदार युवती ने फोन कॉल कर गाली गलौज करने के साथ तेजाब फेकवाने की धमकी दे दी जिससे महिला काफी दहशत में आ गई | पीड़िता ने स्थानीय थाने पर युवती के खिलाफ नामजद शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
जनपद सीतापुर तम्बौर में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार अपनी पत्नी अनीता व परिवार संग आलमबाग के
हरन्द्रपुर गढ़ी कनौरा में रहते है | पीड़िता के अनुसार बीते 29 जुलाई को माल थाना क्षेत्र में रहने वाली उनकी रिस्तेदार युवती मोना रावत पुत्री महेन्द्र ने अपने मोबाइल फोन से अकारण ही उसके संग गाली गलौज करने के साथ तेजाब फेकवाने की धमकी देने लगी जिससे वह दहशत में आ गई और घर में ही अपने को कैद कर लिया | जिसकी शिकायत स्थानीय आलमबाग थाने पर की है | आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई किया जा रहा है |