(सुरक्षा के रहे कड़े इन्तजाम,पुलिस जुलूस के रास्तो पर रही मुश्तैद)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज व निगोहां क्षेत्र में बुद्ववार को हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में ताजिये का जुलूस निकाला गया।जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के हुसैनी सौगवारों ने मातम मनाया और इमाम हुसैन की शहादत का मकसद बयान किया।इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए।पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ यज़ीदी फौज के साथ लड़ते हुए हक व इंसाफ के लिए शहादत दे दी थी।कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मोहनलालगंज व निगोहां में बड़ी तादाद में मुस्लिमों ने ताजिये जुलूस निकाल कर अपने गम का इजहार किया।मोहनलालगंज में मऊ गांव से निकाला गया जुलूस मोहनलालगंज कस्बा होते हुये निशा ढाबे के पास पहुंचा,जहां ताजियों को एकत्रित भी किया।निगोहां गांव में भी ताजिये का जुलूस निकाला गया।दोनो ही जगह जुलूस के दौरान हुसैन की याद में बच्चे से लेकर बड़े सभी सौंगवारों ने मातम मनाया। इस दौरान मातमी जुलूस में सौंगवारों ने हैरत भरे करतब भी दिखाए।किसी ने शरीर पर बिजली की रॉड को तोड़कर खुद को चोट पहुंचाई।देर शाम ताजियों को दफन किया गया।मोहर्रम के जुलूस के दौरान मोहनलालगंज क्षेत्र में इंस्पेक्टर आलोक राव व निगोहां में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहे।सिसेंडी,कनकहा,मीरानपुर,मदारीखेड़ा,उतरावां,डीहा,कांटा,मीरखनगर में भी ताजिये का जूलूस निकला गया।देर शाम सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से ताजियो को दफन किया गया।
