खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी,कर्मचारी आमजन के फोन को अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जैसी भी स्थिति से पूरी शालीनता के साथ उपभोक्ता को सूचित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्मिकों द्वारा फोन रिसीव न करने से लोगों के बीच शासन-प्रशासन व विभाग की छवि धूमिल होती है। जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। फोन रिसीव न करने की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर यदि खराब होता है तो शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर सम्बन्धित ट्रांसफार्मर की आवश्यकतानुसार मरम्मत अथवा बदलने का कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाये। उन्होंने कहा कि किसी आपदा जैसे आंधी, भारी वर्षा, स्थानीय फाल्ट या अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच कर खराबी को दुरूस्त करें तथा उस क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी जाये कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कितना समय लगेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये जिले में अभियान संचालित कर ढीले व जर्जर विद्युत तारो व पोलों को बदल दिया जाये ताकि बेहतर ढंग से विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लग सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया विभाग को प्रोएक्टिव रखें ताकि शासन की मंशानुरूप लोगों को विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि जहां पर कार्य की ज्यादा आवश्यकता है, वहां पर विद्युत से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों में प्रगति लायी जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मीटर बीलिंग में सुधार लाया जाये तथा जिन-जिन क्षेत्रों में पोल सिफ्टिंग एवं नए पोल लगाये जाने का कार्य होना है, वहां पर कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाये। अनावश्यक विद्युत कटौती न करने एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।