कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने किया नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट ,, रोहितसोनी
कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने विश्व धरोहर दिवस पर चन्दकुआ चैराहे पर नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोंच व कोंच क्षेत्र की धरोहर को सरंक्षित करने का संकल्प लिया गया।
ऐतिहासिक चन्दकुआ चौराहे पर कार्यक्रम की शुरूआत महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माला पहनाकर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि हम सब को अपनी धरोहर को सरंक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए। कोंच में बड़ी माता, सागर तालाब, खुर्रम शाह आदि कई धरोहरें हैं इनको नागरिक सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए प्रयासरत रहें।
उन्होंने कहा कि कोंच फ़िल्म फेस्टिवल का यह प्रयास सराहनीय है, फेस्टिवल के माध्यम से कोंच को विश्व पटल पर पहचान मिली। कोंच के आंचल में कई धरोहर है, जिन्हें सरंक्षित कर सहजने की आज अत्यधिक आवश्यकता है।
समाजसेवी/शिक्षक संजय सिंघाल ने कहा कि कोंच फ़िल्म फेस्टिवल हमेशा से ही धरोहर को सहजने के लिए प्रयासरत है, फेस्टिवल के माध्यम से नगर की स्मृति शेष हस्तियों को याद करते हुए समय-समय पर उनके नाम से सम्मानित किया जाना भी सराहनीय है, विश्वास है कि जुलाई में होने वाले कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल कोंच को एक नई पहचान देगा एवं कोंच के लिए पर्यटन के रास्ते खोलेगा।
छात्रा प्रेरणा शाक्य ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर को सहेजना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह हम सब का कर्तव्य है।
इस अवसर पर सभी ने कोंच व कोंच क्षेत्र की विरासत को सहेजने का भी संकल्प लिया।
कोंच फिल्म फेस्टिवल के संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि आज हम सबने संकल्प लिया है कि कोंच व कोंच क्षेत्र की जो भी धरोहर हैं, हम सब उनको संरक्षित करने का काम करेंगे और अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कोंच में 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच कोंच फ़िल्म फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए हमारी टीम अभी से जुट गई है। कार्यक्रम को अंकित चंदेरिया, दीपक गर्ग, सौरभ पुरवार, रितिका शाक्य, रंजीत कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया। आभार व्यक्त फेस्टिवल कमेटी के महेंद्र चंदेरिया ने किया।