खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना सदरपुर, हरगांव, नैमिषारण्य, मछरेहटा, लहरपुर, कोतवाली नगर, मानपुर की पुलिस टीमों द्वारा 9 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामदयालय पुत्र वेदप्रकाश निवासी शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर जनपद को गिरफ्तार किया है। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वांछित अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी दरियापुर अंगेठा थाना हरगांव को गिरफ्तार किया है। थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अमन सैनी उर्फ योगेंद्र पुत्र स्व सत्य प्रकाश निवासी पूरब वार्ड 2 कस्बा व थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया है। थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वारंटी अनिल कुमार पुत्र प्रेम निवासी खालेपुरवा मजरा सरैय्या पोस्ट बडरांवा थाना मछरेहटा को गिरफ्तार किया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गोलू उर्फ रघुवंश पुत्र कमलेश कश्यप निवासी निबौरी थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वांछित रामजी पुत्र महादेव निवासी चित्रा टाकीज सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर, उदय वाल्मिकी पुत्र स्व मंजीत वाल्मिकी निवासी चित्रा टाकीज के पीछे हरिजन वस्ती सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर, रिशू राजवंशी पुत्र स्व सरवन निवासी ब्लाक नं 23 कमरा नं 364 काशीराम कालोनी थाना रामकोट को गिरफ्तार किया है। थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामऔतार पुत्र वीपति पासी निवासी मुण्डेरी थाना मानपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।



