Breaking News

नाले में ट्रक ग‍िरने से दो चालकों की मौत

लखीमपुर, । मंगलवार की रात पीलीभीत से चीनी लेकर नेपाल जा रहा ट्रक कफारा – धौरहरा रोड पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए दहौरा नाला में जा गिरा। घटना में दो चालकों जयप्रकाश (30) पुत्र राजाराम और रज्जन (30) पुत्र छन्नूलाल की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। क्लीनर शिवम किसी तरह तैर कर जीवित बाहर आ गया। राजाराम ग्राम टिंगनहिया, रज्जन और शिवम ग्राम गद्दीपुरवा थाना निघासन के निवासी थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस दुर्घटना की खबर लगते ही सीओ त्रयंबक दुबे व कोतवाल अनिल कुमार सिंह मय दल बल मौके पर पहुंच गए।सुबह एसडीएम धीरेंद्र सिंह और तहसीलदार संतोष शुक्ल भी पहुंचे। क्रेन की मदद से नाले में डूबे ट्रक को करीब ढाई बजे बाहर निकालने में सफलता मिली। ट्रक की केबिन में फंसे दोनों चालकों के शव भी बरामद हो गए। चालकों के परिवारीजन दुर्घटना की खबर पाकर सुबह ही आ चुके थे। शव बरामद होते ही उनमें कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश और रज्जन सोमवार को पीलीभीत से ट्रक में चीनी लोड करके नेपाल देश के नेपालगंज के लिए निकले थे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!