लखनऊ आदर्श प्रेस क्लब सरोजिनी नगर के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्य पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । संगठन द्वारा सरोजिनी नगर क्षेत्र से पूर्व विधायक व पूर्व राज्य मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अपरान्ह लगभग 2:00 बजे बिजनौर थाना अंतर्गत मुल्लाही खेड़ा स्थित आदर्श प्रेस क्लब सरोजिनी नगर के कार्यालय पर संगठन के संरक्षक अजीत राव व अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि द्वारा संगठन के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र,डायरी,पेन देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया । माल्यार्पण के उपरांत पूर्व मंत्री ने कहा पत्रकार हमेशा सत्य के लिये निर्भीकता के साथ सदैव आगे खड़ा रहता है और समाज को सच्चाई से अवगत कराता रहता है । इतिहास काल से लेकर आज तक इनके सामने तमाम समस्याएं आयी किन्तु पत्रकारों ने किसी प्रकार की परवाह न करते हुए देश व समाज को सच्चाई से अवगत कराया है । पत्रकार देश व समाज के सच्चे हितैषी है,इसलिए वह सम्मान के प्रथम हकदार है ।
