खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर 67 यूपी एनसीसी बटालियन, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र, बीबीएयू एवं संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय की ओर से रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक ले. (डॉ.) मनोज डडवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम इसीलिए आयोजित किया गया है जिससे लोग रक्तदान की महत्ता को समझे और मानवता के इस कार्य में अपना योगदान दें। इस दौरान सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. विकास श्रीवास्तव, प्रो. एमपी सिंह, डॉ. राजश्री, मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्षिता सिंह, डॉ. नितेश वर्मा एवं एसजीपीजीआई से डॉ. भरत सिंह, डॉ. स्नेहाशीष, डॉ. अपर्णा, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।