Breaking News

जूनियर इंजिनियर्स संघ ने सौंपा मांगों का ज्ञापन,

 

 

प्रमुख अभियंता (परियोजना) पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,

 

समस्याओं और मांगों का शीघ्र निस्तारण न होने पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

 

आलमबाग |सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग जूनियर इंजिनियर्स की वर्षों से लंबित सेवा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण न किये जाने को लेकर बीती 22 जुलाई से प्रदेशव्यापी विरोध आंदोलन कर रहें हैं । संघ के मंडल उप महासचिव ई० राकेश यादव ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता (परियोजना) पर द्वेषपूर्ण तरीके से मनमानी रवैया अपना कर जूनियर इंजीनियर्स को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि द्वेषपूर्ण रवैया अपना कर जूनियर इंजीनियरों को प्रताड़ित किया जा रहा है । संघ के जनपद महासचिव ई० संजीव मिश्र ने कहा कि बीती 22 से 27 जुलाई के मध्य प्रतीकात्मक विरोध करते हुए पूरे प्रदेश के जूनियर इंजीनियरों ने काला फीता बांध कर सरकारी कार्यों को संपादित किया लेकिन प्रमुख अभियंता (परियोजना) के कान पर जूं तक नहीं रेंगा । 27 जुलाई को ही सिंचाई मंत्री का ध्यान आकर्षित करने और लंबित समस्याओं के समाधान के लिए पोस्टकार्ड भेजा गया और 30 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियो के माध्यम से सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जा रहा है । इन सब के बावजूद यदि हमारी लंबित मांगों को नही माना गया तो 7 अगस्त को प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों के कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा । संघ के शाखा अध्यक्ष ई० रामबहादुर का कहना था कि मुख्य सचिव ने चयन वर्ष 2024-25 तक की पदोन्नतियों को 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था लेकिन प्रमुख अभियंता (परियजना) ने द्वेषभाव और अपने मनमाने रवैए के कारण वर्ष 2023-24 के प्रकरण को भी लंबित कर रखा हैं । संघ का आरोप था कि एचर बांध परियोजना व गोमती रिवर फ्रंट परियोजना में जो कार्य जूनियर इंजीनियर्स के कार्य क्षेत्र में नहीं आते उसके लिए भी जूनियर इंजीनियर को आरोपित कर प्रताड़ित किया जा रहा है । संघ ने ठेकेदारों का भुगतान कर जूनियर् इंजीनियर से वसूली करने के आदेश की घोर निंदा करते हुए कहा कि जो सही मायने में जिम्मेदार है उन्हे बचाया जा रहा है । संघ का आरोप था कि शासनादेशों के विपरीत विभाग के लगभग 15 सौ जूनियर इंजीनियर्स के स्थायीकरण को लंबित रख रखा है । संघ ने 22 सूत्रीय मांगों में राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान करने, ज्येष्ठता निर्गत करने, दिवंगत/सेवानिवृत्तों के देयकों का शीघ्र निस्तारण करने, भंडार गृहों में पड़ी अनुपयुक्त सामग्री का निस्तारण करने, बांदा के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार की मध्य प्रदेश स्थित मझगांव नहर कोठी में संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले की जांच कराने जैसे मुद्दे भी शामिल हैं । संघ के शाखा अध्यक्ष ई० रामबहादुर ने बताया कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं होता तो पूरे प्रदेश के जूनियर इंजीनियर 22 अगस्त से प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे ।

About Author@kd

Check Also

देवशयनी एकादशी पर ‘बृज की रसोई’ ने बाँटा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच स्नेह और सेवा का स्वाद

    इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी का मानवीय प्रयास—बच्चों, बुज़ुर्गों और श्रमिक परिवारों को मिला पौष्टिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!