खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर में पत्नी ने कहासुनी पर बीमार पति समेत बुजुर्ग सास की पीटाई कर पीछे से धारदार हथियार से लहूलुहान कर चोटिल अवस्था में छोड घर से नकदी, मोबाइल फोन समेत बच्चों को लेकर फरार हो गई। बिमार पति ने अपनी माँ को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की हैं| पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी हैं|
आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रुचिखण्ड-2 प्रदीप कुमार चौरसिया पुत्र स्व० रामसमुझ चौरसिया अपनी 83 वर्षिय बुजुर्ग माँ राधिका चौरसिया के साथ रहते है और उनकी पत्नी अंजली विगत तीन वर्षो से बच्चों के साथ साऊथ दिल्ली ग्रीनपार्क में रहती है | पीड़ित के अनुसार वह पिछले एक सप्ताह से वायरल बुखार व फ्लू बीमारी से ग्रसित चल रहा है | आरोप है कि बीते 26 जुलाई को उसकी पत्नी दिल्ली से लखनऊ उसके आवास पर आई और उससे व उसकी माँ के साथ लड़ाई झगड़ा कर प्रताडित करती रही और 27 जुलाई की दोपहर समय उसकी पत्नी गाली गलौज मारपीट करने के साथ उसकी माँ संग मारपीट करने लगी और माँ सिर के पीछे किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी माँ मौके पर ही बेहोश हो गई | इधर वह अपनी माँ को लेकर परेशान रहा और उसकी पत्नी घर से मोबाइल व बच्चों को लेकर भाग गयी। जिसके बाद किसी तरह दरवाजा खुलने पर उसने अपनी बेहोश माँ को इलाज के लिए लोकबन्धु अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई किया जा रहा है |