खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | पीजीआई क्षेत्र के घोसियाना तेलीबाग में बेखौफ चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड़ लाखो रुपयों के कीमती जेवरात एवं हजारो रूपये नगदी चोरी कर लिए | जिसकी सूचना पड़ोसियों ने गाँव गए परिजनों को दी | वापस लौटे परिजन ने स्थानीय पीजीआई थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है |
पीजीआई क्षेत्र के राजीव नगर घोसियाना में शेर अली पुत्र स्व0 मो बक्श अपने परिवार के साथ रहते है | पीड़ित के अनुसार वह अपने पुरे परिवार के साथ 16 जुलाई को अपने पैतृक गाँव जनपद गोंडा गए थे | 26 जुलाई को पड़ोसी ने घर का ताला तोड़ घर में चोरी होने की जानकारी फोन पर दिया जिसपर उन्होंने गोंडा से ही कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और लौटकर थाने पर शिकायत करने की बात कह चलती बनी | गाँव से घर वापस लौटे पीड़ित ने पीजीआई थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है | पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उनके घर की आलमारी से सोने का हार, कान का झुमका झूमर, मांग टीका, नथनी सोने का सहारा, अंगूठी तीन, कान का झाला, मंगलसूत्र, नाक की कील-तीन, सोने का टाइम था व चांदी का पाजेब, पायल, हाथ मेहंदी, बिछुआ सेट-दो चुड़िया 1 जोड़ी बाल की किल्प व करीब 20 हजार रूपये नगद चोरी कर लिए है |