खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचालित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर से जारी किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों जैसे परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र आदि ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से समय से जारी कराये जायें। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करें तथा यदि कोई सचिव लगातार दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करता पाया जाये तो नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मानकों के अनुसार हॉट कुक्ड मील वितरित हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराते हुये उसका सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
गौवंश संरक्षण के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बेसहारा गौवंश को संरक्षित करने के लिए उपलब्ध गौशालाओं में व्यवस्था की जाये तथा अतिरिक्त गौशाला निर्माण एवं गौशालाओं में क्षमता वृद्धि के लिए भी कार्ययोजना प्रस्तुत की जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मुख्य मार्गों के निकट स्थित ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर प्रभावी गौवंश संरक्षण के लिए प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। बीमार पशुओं के संरक्षण के लिए सभी गौआश्रय स्थलों में सिक वार्ड बनाने तथा मृत पशुओं के निस्तारण के लिए शासनादेश में दिये गये प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कायाकल्प के सभी मानकों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये। जिन विद्यालयों में अभी तक बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य अपूर्ण है, उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।