ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर
आपको बताते चले बिकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत मेटुकापुर में पूर्व प्रधान व पूर्व सचिव जम कर किया घोटाला, ग्राम पंचायत की जनता पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया,कि हमारी ग्राम पंचायत मे पूर्व प्रधान रिंकू ने शौचालय व पंचायत भवन व बारात घर पिंकू को ठेके पर दे कर बनवाया था, जिसकी छत भवन बनते के कुछ समय बाद ही बरसात मे टपकने लगी,शौचालय मे भी ठीक प्रकार से काम नहीं करवाया गया, वही पर पंचायत भवन का लगभग दो साल से निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे भी शुद्ध मलेरिया जैसे पीला ईट का उपयोग किया जा रहा है, इस मामले की जानकारी ज़ब वर्तमान प्रधान अनूप कुमार से गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान रिंकू ने पिंकू को ठेके पर देकर बनवाया जो अभी पूरा भी नहीं हुआ है,हमने अपने कार्य कॉल मे स्कूल मे बाउंड्री वाल व कुछ मनरेगा के तहेत कच्चा कार्य करवाया है, एस्टीमेट बने पड़े है पास हो जाने पर हम ग्राम पंचायत मे ईमानदारी से कार्य करवायेगे ।