रायबरेली। भारत सरकार की अत्यंत लाभकारी योजना कोरोना वैक्सीन का लाभ का संपूर्ण भारत बढ़-चढ़कर उठा रहा है। कोरोना वैक्सीन के लगने के बाद अब देश में भारी मात्रा में करो ना वृद्धि दर में कमी आई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हमेशा सचेत रहा है।भारत सरकार के इस कुशल योजना के क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग ने सेमरी स्थित ग्रामीण अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैंप लगाया।कैंप का लाभ उठाने के लिए सेमरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक के लोग टीकाकरण के लिए कैंप में पहुंचे। कैंप में पहुंचे सभी लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया।कैंप में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानकारी दी कि लोगों को लगाई जाने वाली है कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज है। एक निश्चित समय बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।