संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज- चुनावी रंजिश के चलते घर में घुसकर दबंगों ने नशे में धुत होकर विवाहिता से की छेड़छाड़ अभद्रता पति को मारने की धमकी जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मुकेश कुमार रवि कुमार पुत्र अवधेश होरीलाल मोहित पुत्र ननकू कुलदीप पुत्र सरजू सनी पुत्र संतराम पुरुषोत्तम पुत्र नन्हे राम ग्राम भावा खेड़ा थाना मोहनलालगंज ने चुनावी रंजिश के चलते योजना बनाकर जान से मारने के लिए प्रार्थिनी के घर पर अचानक घुस गए घर पर महिला अकेली थी तभी मौके का फायदा उठाकर सभी विपक्षियों ने महिला से छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे महिला द्वारा विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे और उसके पति को के बारे में पूछने लगे फिर महिला से पति का नंबर लेकर पति रमेश कुमार को धमकी देने लगे और कहा पत्नी को बचाने के लिए अपने घर आओ लेकिन पति रमेश कुमार घर पर ना जाकर अपनी जान बचाकर कनकहा चौकी पहुंचा जहां उसने आपबीती पुलिस को बताई इसके बाद पीड़िता महिला ने लिखित शिकायत करते हुए दबंगों के ऊपर मारपीट एवं छेड़छाड़ को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।