खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सवर्ण युवा महासभा द्वारा मंगलवार को सरोजनीनगर के अमौसी स्थित संगठन कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बताया कि आज हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप आगामी 28 जुलाई को होने वाली बैठक में आगे के कार्य किए जाएंगे। साथ ही संगठन विस्तार से लेकर उसे मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाएगा। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला के अलावा राष्ट्रीय सचिव गोविंद मणि तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिव मोहन तिवारी व सतीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष लखनऊ अर्जुन सिंह, महानगर अध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा और जिला सचिव अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।