लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के लिए उपहारों की पोटली खोलने के लिए आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितने भरोसे के साथ योगी सरकार की पीठ थपथपा रहे थे, उसी के समानांतर बिना किसी का नाम लिए विपक्षियों को आईना भी दिखाते रहे। उन्होंने यहां आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रस्तरीय न्यू अरबन इंडिया कान्फ्रेंस का शुभारंभ किया। देश-प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास का जिक्र करने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 हजार लाभार्थियों को आवासों की चाबी वर्चुअल हस्तांतरित की। इसे गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन बताते हुए बोले कि कुछ महानुभाव पूछते हैं कि मोदी ने क्या किया? दावा किया कि उन्होंने इतने छोटे कार्यकाल में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले तीन करोड़ परिवारों को लखपति बना दिया।राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को न्यू अरबन इंडिया कान्फ्रेंस के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां लगी प्रदर्शनियों को देखा। शहरी विकास और हाउसिंग सेक्टर की नई तकनीकों की सराहना की। इसके बाद मंच पर पहुंचे मोदी ने स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के तहत 4737 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के साथ अन्य उपहार यूपी की झोली में डाले। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को आवास की चाबी के वर्चुअल हस्तांतरण के बाद आगरा की विमलेश, कानपुर की रामजानकी पाल और ललितपुर की बबिता से वर्चुअल संवाद किया।उसके बाद पीएम ने कहा कि जिन्हें घर मिला है, वह साथी दशहरा-दीपावली सहित आने वाले अनेक त्योहार अपने घरों में मनाएंगे। उनसे बात कर संतोष मिला। योजना को नारी सशक्तिकरण से जोड़ते हुए बोले कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 80 फीसद आवासों का मालिकाना हक महिलाओं को मिल रहा है। योगी सरकार ने तो दस लाख तक के घर की रजिस्ट्री महिला के नाम होने पर स्टांप शुल्क में दो फीसद छूट जैसा प्रशंसनीय कदम उठाया है। लखनऊ के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की योजना और प्रयासों को वर्तमान में अवस्थापना विकास की नींव बताया।ये चुनावी सभा नहीं थी, लेकिन चर्चा विकास पर थी तो मोदी पिछली सरकारों से तुलना करना नहीं भूले। बोले कि छह साल पहले गरीबों के लिए पक्के घर, शौचालय, सड़कों की बात की तो आदतन कुछ लोग सवाल उठाते थे कि यह कैसे हो पाएगा? आज इन अभियानों की सफलता दुनिया देख रही है। इतने आवास बन रहे हैं, जितनी कई देशों की आबादी भी नहीं है। पिछली केंद्र सरकार की तस्वीर कुछ यूं पेश की। बोले, 2014 के पहले की केंद्र सरकार ने देश में शहरी आवास योजना के तहत 13 लाख मकान ही मंजूर किए। उसमें भी सिर्फ आठ लाख बनाए गए। वहीं, 2014 के बाद एक करोड़ 13 लाख से ज्यादा आवास मंजूर हुए। दोहराया कि कहां 13 लाख और कहां एक करोड़ 13 लाख। इनमें पचास लाख आवास गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले की यूपी सरकार गरीबों के घर बनवाना ही नहीं चाहती थी। हमें उनसे मिन्नतें करनी पड़ती थीं। केंद्र ने 18 हजार घरों की स्वीकृति दी थी, लेकिन यहां की सरकार ने 18 घर भी बनाकर नहीं दिए। यह चीजें आपको सोचनी चाहिए। पैसा था, स्वीकृति थी, लेकिन यूपी चलाने वाले अड़ंगा डाल रहे थे। उनका कृत्य यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते। योगी सरकार बनने के बाद शहरी गरीबों को नौ लाख घर मिले। 14 लाख आवास विभिन्न चरणों में हैं।विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बोले- कुछ महानुभाव कहते हैं मोदी ने किया क्या? आज पहली बार बताना चाहता हूं, जिसके बाद विरोधी टूट पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे, पक्की छत नहीं थी। ऐसे तीन करोड़ परिवारों को एक ही योजना से लखपति बना दिया। इस छोटे से कार्यकाल में यह बड़ी उपलब्धि है। पीएम आवास योजना से बने तीन करोड़ घरों की कीमत का आकलन कर लिया जाए। मंच पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता भी थे।पीएम मोदी लखनऊ में अपने करीब दो घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों से डिजिटल के माध्यम से संवाद भी किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में हाउसिंग की 75 सर्वश्रेष्ठ तकनीक और प्रौद्योगिकी की प्रदर्शन भी किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से रवाना होकर दस बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
