Breaking News

पंचशील की रैली में जुटी भारी भीड़ से घबराकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझे पार्टी से निकाला था -शिवराम कुशवाहा

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई खबर दृष्टिकोण

*तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैँ प्रान्तीय अध्यक्ष ।  दो बार रह चुके है विधायक मधौगढ़ (जालौन)*
*कुशवाहा महासभा सत्तारूढ़ दल से समाज की समस्या एवं क्षेत्र के विकास के लिए दबाव बनाएगी*
*उरई जालौन # कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवम् पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने सम्राट अशोक रथ के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में 75 दिनों तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में पंचशील यात्रा निकालकर कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज को एक साथ जोड़ने एवं जागरूक करने तथा शासन प्रशासन में समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 16 दिसंबर वर्ष 1995 को बेगम हजरत महल पार्क लखनऊ में विशाल पंचशील रैली की थी । इस रैली में कुशवाहा समाज की जुटी विशाल भीड़ से सुश्री मायावती घबरा गई और चापलूस नेताओं ने उनके कान भरे, जिसके फलस्वरूप पंचशील रैली के सिर्फ 10 दिन बाद ही सुश्री मायावती ने उन्हें 26 दिसंबर 1995 को बिना किसी दोष के बसपा से निकाल दिया। लेकिन उन्हें अपने समाज पर भरोसा था । और समाज ने भी उनका पूरा साथ दिया जिसके चलते उन्होंने पूरे उत्साह के साथ समाज के प्रमुख लोगों को लेकर 24 दिसंबर 1998 में  पुनः सारनाथ बनारस में एक विशाल जनसभा की । श्री कुशवाहा आज कुशवाहा महासभा उत्तर् प्रदेश के चौथी बार निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष बनने के बाद एक स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । एक सवाल के जवाब में श्री कुशवाहा ने कहा कि मुझे राजनीति में लाने बाले मान्यवर कांशीराम ही है । मा. कांशीराम जी ही मेरे राजनैतिक गुरु एवं आदर्श हैँ । मा.साहब के निर्देश पर वर्ष 1983 में DS-4 पार्टी से पहला विधान सभा चुनाव लड़ा जिसका चुनाव संचालन स्वयं मा.कांशीराम जी ने किया था । 1989 एवं 1993 में जिले की माधौगढ़ विधानसभा से बसपा पार्टी से चुनाव लड़े और भारी मतों से विजय हुए थे ।*
*सन 1995 में सुश्री मायावती जी के द्वारा पार्टी से निष्काषित किये जाने के बाद मैने लगभग एक वर्ष बसपा में पुनः वापस बुलाये जाने का इंतजार भी किया । तत्पश्चात सन् 1996 में सपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और माधौगढ़ विधानसभा

About Author@kd

Check Also

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने घर घर जाकर चलाया सदस्यता अभियान 

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर।सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र मिश्रित में भारतीय जनता की ओर से …

error: Content is protected !!