आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग।
आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने हजारों की नकदी सहित कीमती दवाओं पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वहीं दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी ने दुकान का शटर टृटा देख दुकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। चोरी की जानकारी होने पर आनन फानन में दुकान पहुंचे मेडिकल स्टोर संचालक ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। स्थानीय पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर जांच में जुटी है।
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित एम 1 जी / 2-130 रजनी खण्ड शारदा नगर में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक विजय शर्मा पुत्र राज किशोर शर्मा ने बताया कि आशियाना के पावर हाउस चौराहे पर उनका राज श्री प्लाजा में राज मेडिकल स्टोर संचालित है। वहीं मेडिकल स्टोर संचालक के मुताबिक बीते 23 जुलाई की सुबह दुकान कर्मचारी अरविन्द यादव दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था और गल्ले में रखे दो हजार रुपए की नकदी व पांच सौ रुपए का फुटकर सहित कीमती दवाएं चोरी हो गई थी और दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे
जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से की है। वहीं पीड़ित के मुताबिक एक वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 2020 को चोरों ने उनके दुकान का शटर तोड़कर कीमती दवाओं सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया था।