खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
कुबेरस्थान /कुशीनगर । बुधवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस की पुलिस ने दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के जंगल पचरूखिया निवासी छट्ठू पुत्र सत्यनरायन है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अपहरण समेत दुष्कर्म व पास्को एक्ट सें संबंधित मुकदमे के आधर पर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कुबेरस्थान के उ0नि0 राजकुमार, का0 सौरभ यादव व विन्देश्वरी राय शामिल रहे।
