पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर सभी को पहुँचाया अस्पताल
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
महोली/सीतापुर। जनपद की तहसील महोली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये एवं एक व्यक्ति का पैर भी कट गया। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्वास्थ्य मोहकमा भी पहुँच गया। घायलों को तत्काल प्रभाव से प्रशासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील महोली क्षेत्र के ग्राम कारीपाकर में जनपद गोंडा से चलकर लुधियाना जा रही निजी बस द्वारा एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते समय पलट जाने से भीषण हादसा हो गया, जिसमें दर्जनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये व एक व्यक्ति रजब अली पुत्र साबित अली का पैर भी कटकर अलग हो गया। भीषण हादसा देख आम जनमानस के अंदर भय व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत शुक्ला दलबल के साथ पहुंचे जिसके बाद मौके पर उप जिलाधिकारी महोली अभिनव यादव,तहसीलदार अनिल कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर व स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली की टीम भी मौके पर पहुंची।जिसके बाद सम्बन्धित जिम्मेदारों के द्वारा घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। जिसमें गम्भीर रूप से घायल साजिद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से साजिद को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ये व्यक्ति हुये घायल
रजफ,कमलेश,शिवकुमार, अम्बरीष, जगरानी,मनोज,करन,मिथलेश, माताप्रसाद,नेहा,कैलाश, रजब अली,तेजू,श्रवण, पूनम,अनुष्का,उमेश,ममता आदि घायल हो गये। सभी जनपद गोंडा से लुधियाना पंजाब में काम करने जा रहे थे। रास्ते में जनपद सीतापुर की तहसील महोली के कारीपाकर गांव में हादसे का शिकार हो गये।



