खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
जटहां बाजार /कुशीनगर । बुधवार को थाना जटहां बाजार पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट मेें वांछित 15,000 रुपये के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना जटहां बाजार पुलिस के अनुसार गैंगस्टर का आरोपी जनपद देवरिया के थानाक्षेत्र तरकुलवा, अस्सी टोला उर्फ मैनपुर का रहने वाला प्रभु सिंह के पुत्र कमलेश सिंह है।
कमलेश के ऊपर थाना तुर्कपट्टी पर यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट और गोवध निवारण अधि0 व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जटहाँ बाजार के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उ0नि0 देवब्रत यादव, का0 समीर यादव, अरविन्द यादव व विनय यादव शामिल रहे।
