Breaking News

अवैध हथियार बनाने का राजफाश दो गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर, । शहर कोतवाली पुलिस ने मलीरा गांव के जंगल में अवैध हथियार बनाने के मामले का राजफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित विधान सभा चुनाव को लेकर आन डिमांड असलाह बना रहे थे।पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मलीरा गांव के जंगल में आम के बाग में अवैध असलाह बनाने की सूचना पर शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने दबिश दी थी। मौके से असलाह बनाते हुए दो लोगों को दबोच लिया। आरोपितों ने अपने नाम इरफान सैफी निवासी मल्हुपुरा थाना सिविल लाइन और जाहिद निवासी योगेंद्रपुरी शहर कोतवाली बताए। पुलिस को मौके से छह पिस्टल, छह तमंचे, बड़ी संख्या में अधबना असलाह और उपकरण मिले। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों का एक साथी नईम फरार है। उम्रदराज जाहिद असलाह बनाता है और नईम व इरफान सप्लाई करते हैं।शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित आन डिमांड उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में असलाह सप्लाई कर रहे थे। फरार नईम जल्द दबोच लिया जाएगा। तमंचा ढाई से तीन हजार और पिस्टल 20-25 हजार में बेचते थे।बुढ़ाना क्षेत्र के गांव नगवा में दहेज में कई गई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तमंचे की तलाश में तालाब को खंगाला। पुलिस के अनुसार गांव नगवा के मनोज ने अपनी पत्नी अलका की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्वजन ने आत्महत्या किये जाने की सूचना पुलिस को दी थी। घटना की सूचना पर पहुंचे अलका के स्वजनों ने हंगामा करते हुए दहेज हत्या का आरोप लगाये थे। भाई सोनू ने पति मनोज, ससुर व मनोज के चाचा के विरुद्ध दहेज हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पति मनोज व ससुर को गिरफ्तार कर लिया था और मनोज का चाचा रामनिवास अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा गांव के तालाब में फेंकना बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस ने तालाब में छानबीन की है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपित रामनिवास की तलाश में दबिश दी जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!