सिद्धार्थनगर , । सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज से विधायक निर्वाचित होते ही सैय्यदा खातून और उनके 250 समर्थकों पर डुमरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जीत का जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ ही निवर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को गाली देने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। शांति व्यवस्था में मौजूद पुलिस फोर्स के इंचार्ज एसएसआई रमाकांत सरोज ने भी थाने में लिखित तहरीर दी। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143 व 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ की है।समाजवादी पार्टी से सैय्यदा खातून गुरुवार को हुए मतगणना में विधायक निर्वाचित हुईं। उन्होंने हियुवा के प्रदेश प्रभारी और योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले राघवेंद्र प्रताप सिंह को कड़े संघर्ष के बाद पराजित किया। देर शाम जीत की खुशी में सैय्यदा के समर्थकों ने कस्बे में विजय यात्रा निकाली और इस दौरान इस्लाम जिंदाबाद के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के अलावा निवर्तमान विधायक को गाली देने का वीडियो वायरल हो गया। उस समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर तिराहे पर पुलिस फोर्स भी तैनात थी। जिसने सभी को भीड़ न लगाने की हिदायत दी, लेकिन लोग नहीं माने और नारेबाजी करते रहे।अंतत: देर रात रमाकांत सरोज ने डुमरियागंज थाने में लिखित तहरीर दी जिसके बाद शुक्रवार को सपा विधायक सहित उनके 250 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर अजय यादव को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।डुमरियागंज से नवनिर्वाचित विधायक सैय्यदा खातून ने बताया कि मैं देर रात जिले से डुमरियागंज कार्यालय पहुंची। नारा लगाने का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मैं नहीं थी। वीडियो क्लिप एडिटेड है। हार से खिन्न कुछ लोग फर्जी वीडियो वायरल कर खीझ निकाल रहे हैं। हमारे लिए सभी धर्म समान हैं और मै सभी धर्मो का सम्मान करती हूं।डुमरियागंज के निवर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डुमरियागंज की सरजमीं पर इस प्रकार का राष्ट्रविरोधी कृत्य नहीं चलेगा। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस प्रकार के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं सभी को एकत्र कराया जा रहा है। शीघ्र ही सभी वीडियो को आधार बनाकर स्थानीय थाने में ऐसा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।