खंड विकास अधिकारी कोंच प्रतिभा शाल्य ने अधिकारियों साथ कि बैठ
कोंच(जालौन): खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने बुधवार को कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों, आयुष्मान कार्ड बनाने और गौशालाओं की व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मियों से उक्त सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें और श्रमिकों का भुगतान भी समय से करायें। आयुष्मान भव: योजना के तहत पात्र लोगों के जो आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं उनमें तेजी लाएं। एक भी पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनने से न रहने पाए। गौशाला में साफ़ सफ़ाई के साथ ही गौवंशों के लिए पानी और भूसा की व्यवस्था दुरुस्त रखें और बीमार गौवंशों का उपचार करायें। पीएम आवास योजना को लेकर भी उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लोगों को आवास योजना के नाम पर परेशान न किया जाये और प्राथमिकता के आधार पर पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाएं। बैठक में सचिव पवन तिवारी, बसीम खान, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत, अनुज गुप्ता, नरेंद्र पटेल, सूरजभान पटेल, तकनीकी सहायक राजीव रेजा, हरिश्चंद्र, हरीशंकर दौदेरिया, असद अहमद, रोज़गार सेवक नरेंद्र भदेवरा, राजीव चमेड़, गोपालदास लौना, रामकुमारी कुदारी, जयति बाबू पनयारा, राकेश घुसिया, सुभाष पड़री, रश्मि जुझारपुरा, रीमा सतोह, हीरा सिंह ताहरपुरा आदि उपस्थित रहे।
