लॉन्ड्री संचालक से गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े दिए थे लूट की वारदात को अंजाम |
बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक दो तमंचा दो खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा के पास अनौरा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। घायल दोनों बदमाशों को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों ने केसरी खेड़ा में विगत 14 जून को सनसनीखेज लांड्री लूटकांड को अंजाम दिया था। मुठभेड़ स्थल का डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एवं एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने निरीक्षण किया। घटनास्थल से एक बाइक, दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस सहित बदमाशों के कब्जे कुछ नगदी बरामद की गई है। 14 जून को इन दोनों बदमाशों ने दिनदहाड़े केसरी खेड़ा स्थित लांड्री में घुसकर तमंचे की नोक पर लांड्री मलिक काकोरी निवासी शिवनारायण पुत्र बाबूलाल के गले से सोने की चैन एवं हाथ की अंगूठियों सहित एक बाइक लूट ली थी।पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद प्रकाश में आए दोनों लुटेरों के मिलते जुलते चेहरे और लूट की बाइक से किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की ओर से कृष्णानगर की ओर जा रहे बदमाशों की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे कृष्णानगर पुलिस टीम एवं डीसीपी साउथ की क्राइम टीम ने रास्ते में अनौरा के पास अपना जाल बिछा दिया था और घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान बाइकसवार दोनों बदमाश पुलिस को देखकर लगे भागने। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़े। मौके पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया और बाइक सहित दो तमंचे अपने कब्जे में ले लिया।घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा बदमाशों से पूछताछ की गई । पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश ने पुलिस को अपना नाम पता आरिस खान पुत्र स्व एजाज खान निवासी शेरपुर कलान थाना पुरनपुर जनपद पीलीभीत व अनुभव शुक्ला पुत्र राजेश कुमार ग्राम नगला थाना भरथना जनपद इटावा का बताया है| पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने लूटकांड का खुलासा करते हुए अपने कार्यालय पर बताया कि बदमाशों के पास से बरामद ग्लैमर बाइक लॉन्ड्री संचालक से लूटी गई बाइक है जिससे वह दूसरी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़ लिए गए | जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाहिने पैर घुटने के निचे पुलिस की गोली लगी है इलाज उपरांत दोनों बदमाशों को दर्ज मुकदमे में बरामदगी की धारा बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |
*रेकी कर दी थी लूट की वारदात को अंजाम*
मामले का खुलासा करते हुए कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि बदमाश गैरजनपदीय लखनऊ में अपना कोई ठिकाना नहीं बना रखा है पूछताछ में कबूल किया है कि उनका परिचित एक बंटी नामक रिक्शाचालक है उसी के साथ उनलोगो ने घूमकर रैकी किया था बंटी ने ही लॉन्ड्री की दुकान दिखाई थी जिसके बाद मौका पाकर उनलोगो ने वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बाद लखनऊ छोड़ दिए थे | वहीं बदमाशों के तीसरे साथी बंटी की तलाश में पुलिस जुटी है |
पुलिस के मुठभेड़ में बड़ा झोल , न खरोच के निशान और न ही कपडे गंदे हुए हो गया मुठभेड़
दक्षिणी जोन की कृष्णा नगर पुलिस गुरुवार तड़के दो बाइक सवार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान घायल कर पुलिस हिरासत में ले लिया और मौके पर पुलिस के ऊंच अधिकारी भी पहुंचे लेकिन पुलिस के बयान में ही मुठभेड़ की कहानी में बड़ा झोल नजर आ रहा है पुलिस की माने तो बदमाशों ने पांच राउंड अपने तमंचे से चलती बाइक से पुलिस पर फायरिंग किया लेकिन इस फायरिंग की आवाज अनौरा में रह रहे किसी ग्रामीण को सुनाई नहीं दिया | बदमाशों के पैरो पर गोली तो लगी लेकिन कपडे साफ़ सुथरा रहे और बदमाशों के बदन पर गिरने से एक भी खरोच के निशान नहीं आये केवल पैरो से खून का रिसाव होता रहा पुलिस के इस थ्योरी में पूरी तरह से झोल नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ लॉन्ड्री संचालक ने भी बदमाशों की पहचान की है |