एक सप्ताह पूर्व बीमारी का बहाना कर पानी पिने के बहाने गन प्वाइंट पर किया था लूट का प्रयास
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |पीजीआई थाना क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर सात में एक सप्ताह पूर्व बीमारी का बहाना बना डोरबेल बजा पानी मांगने के बहाने गन प्वाइंट पर मकानमालिक को कब्जे में लेकर लूट का प्रयास किया था| जिसके सम्बन्ध में पीजीआई पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी तमंचा और तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर घटना का अनावरण किया है |
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 12 जून को पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर सात में रहने वाले जय प्रकाश के घर के पास दो युवक डोरबेल बजाया था जिसपर वह बाहर निकले तो युवको ने बीमारी का बहाना बता पानी मांगने लगे जब वह पानी लेकर बाहर आये तो युवको ने उनको गन प्वाइंट पर ले लिया और उनका मुहं दाब दिया था और लूट के इरादे से घर में घुसने का प्रयास करने लगे थे | जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पीजीआई थाने पर की थी | पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में गंभीरता लेते हुए पुलिस टीम गठित किया गया था | गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गंगा सिचाई पुरम कालोनी वाले मार्ग से दो युवको को हिरासत में ले जामातलाशी लिया गया तो एक युवक के पास 315 बोर का तमंचा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में दोनों लुटेरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपना नाम पता बृजेश प्रताप सिह उर्फ राबिन पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम पूरे दिरगज सिंह पो० सम्भई थाना जामो जिला अमेठी हालपता रजनीश सिंह का किराये का मकान से० आई पकरीपुल थाना आशियाना जिला लखनऊ व दूसरे ने विनोद कुमार उर्फ वासू पुत्र श्री हरिश्चन्द्र निवासी सदरौना काशीराम कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया । दोनों लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में लूट और आर्म्स एक्ट के धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |