लखनऊ खबर दृष्टिकोण | बिजनौर के नूरनगर भदरसा निवासी सौरभ यादव ने दिल्ली स्थित ड्रीमलैंड हाइड्रोलिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर महिपाल और योगेश पर दोना, प्लेट व प्लेट थाली आदि पैकिंग कम्पनी लगाने के लिए मशीन और कच्चा माल देने का झांसा देकर 5 लाख 31 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
सौरभ यादव का कहना है कि उसने और एलडीए कानपुर रोड स्थित सेक्टर-एच निवासी अंकित वर्मा ने मिलकर दोना प्लेट पैकिंग और प्लेट थाली आदि बनाने की कंपनी लगाने के लिए ड्रीमलैंड हाइड्रोलिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर महिपाल और योगेश से दोना प्लेट पैकिंग मशीन व कच्चा माल देने के साथ ही तैयार माल लेकर बेचने का 5 दिसंबर 2022 को अनुबन्ध किया था। जिसके एवज में अपने खाते से 5 लाख 31 हजार रुपये की रकम ड्रीमलैंड हाइड्रोलिक प्राइवेट लिमिटेड को सिक्योरिटी के रूप में दी थी। लेकिन इसके बावजूद अनुबंध में किया गया करार आरोपियों ने नहीं पूरा किया। बल्कि केवल मशीन का ढाँचा भेज दिया। सौरभ का कहना है कि उसने अनुबंध के अनुसार कंपनी लगाने के लिए 20 हजार रुपए की लागत से नूरनगर भदरसा में टीनशेड हाल भी तैयार कर लिया। लेकिन करीब एक माह से कंपनी के डायरेक्टर महिपाल और योगेश बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि अपने फोन स्विच ऑफ किए हैं। जब 17 मार्च 2023 को पीड़ित दिल्ली स्थित ड्रीमलैंड हाइड्रोलिक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड गया, तो वहां कम्पनी में ताला बंद मिला। जिसकी वजह से पीड़ित को वापस लौटना पड़ा। इसके बावजूद फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने फोन नहीं रिसीव किया। पीड़ित सौरभ ने आरोपियों पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए टीनशेड हल तैयार करने में 20 लाख रुपये का नुकसान होना भी बताया है। फिलहाल बिजनौर पुलिस सौरभ यादव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।