ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के कांटा करौदी गांव में शनिवार को परिवारिक कलह से परेशान महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।खेत से घर लौटे पति ने पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका देखा तो दंग रह गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगो ने पति की प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर बेटी के जान देने का आरोप लगाकर जमकर हगांमा काटा।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां के कांटा करौदी गांव में बृजेश कुमार उर्फ रिंकू अपनी पत्नी ज्योति(26वर्ष)अपने दो बच्चो चुनमुन व शौर्य व मां के साथ रहता है,शनिवार की सुबह बीमार सास अपनी दवा लेने समेसी व पति खेत पर काम करने चला गया,जिसके बाद घर में अकेली ज्योति ने कमरे की छत में लगे लोहे के हुक में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।खेत से वापस लौटे पति ने घर के अंदर जाने पर पत्नी का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटकता देखा तो चीख पड़ा।जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये ओर पति के द्वारा आये दिन की जाने वाली मारपीट व प्रताड़ना से अजीज होकर बेटी द्वारा आत्महत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित मायके पक्ष के लोगो को शांत कराकर मृतका के पिता रामचन्द्र द्वारा दी गयी तहरीर पर पति के विरूद्व आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
