सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |नगर निकाय चुनाव को लेकर सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड से सपा प्रत्याशी बीना रावत ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शनिवार को उन्होंने वार्ड के आजाद नगर, तपोवन नगर, शमा विहार, बदाली खेड़ा और रुस्तम विहार कॉलोनी आदि मोहल्लों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड के गली मोहल्लों में अभी जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सपा के पार्षद या फिर सपा सरकार के दौरान विधायक व सांसद द्वारा ही कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सपा को सत्ता में ना होने के कारण वार्ड में कुछ विकास कार्य नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि पार्षद बनते ही इन अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा। सपा प्रत्याशी बीना रावत के इस जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मौजूद सपा के निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, कृष्ण कुमार यादव किशन दादा, प्रमोद यादव, शशिलेन्द्र यादव, मेराज खान मानू, आमिर खान, नंद कुमार यादव, सफीक सिद्दीकी बाबू भाई और तसब्बुल सहित तमाम लोगों ने घर घर जाकर लोगों से बीना रावत को वोट देकर जिताने की अपील की।
