ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान
जीआरपी चारबाग प्रभारी संजय खरवार की टीम व सर्विलांस सेल की ने ट्रेंन व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे चोरी के 42 मोबाइल फोन बरामद अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। जिनके खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया |
लखनऊ जीआरपी चारबाग के प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार की टीम व सर्विलांस की टीम ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे चोरी के 42 मोबाइल फोन बरामद अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो शातिरों को मुखबिर तंत्र के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर प्लेटफार्म संख्या 6/7 का अन्तिम छोर बाराबंकी साइड शौचालय के पीछे थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।कब्जे से 42 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीबन दस लाख रूपए के आसपास है।दोनो शातिरों ने अपना परिचय अशोक नोनिया पुत्र राजेन्द्र नोनिया निवासी चिनाकुरी नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल व विजय नोनिया पुत्र रामचरित्र नोनिया निवासी सादेपुर 9/10 नो कोलेरी, नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल के रूप में दिया है ।
पूछताछ मे बताये कि दोनो पं0 बंगाल के रहने वाले है और लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर मार्ग की ट्रेनों में यात्रियों के सो जाने पर, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया व बाजारों मे यात्रियों व्यक्तियो के मोबाइल चोरी करते है और अपने गांव जाकर अनजान व्यक्तियों को कम कीमत पर बेच देते है । उपरोक्त 42 मोबाइल फोन को चोरी करके अपने गांव ले जा रहे थे कि जीआरपी की गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिय़ा गया ।पकड़े गए दो नो शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर विधिक करवाही की जरही है।
