ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के गुमानीखेड़ा गांव में दबंगो ने युवक के दरवाजे पर जाकर उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया हैं।निगोहां के सिर्स मजरा गुमानीखेड़ा गांव निवासी संतोष ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया रंजिश के चलते बीते रविवार की देर शाम विपक्षी वीरेन्द्र व सरवन निवासी भद्दीखेड़ा उसके दरवाजे पर आ धमके ओर गालियां देते हुये उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकलें। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियो के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।