Breaking News

पानी से परेशान स्थानीय लोग सड़क जाम करने को मजबूर है

 

 

 

लखनऊ ,मामला लखनऊ के क़दम रसूल वार्ड के अंतर्गत झबझाली टोला का है जहाॅ तकरीबन 11 दिनो से पानी की भारी किल्लत झेल रहे लोगो मे आक्रोश है। आपको बता दे कुछ दिनो पहले जियो फाइबर वालो ने ज़मीन के अंदर वायर बिछाने के लिए मोहन मेकिन रोड एंव लाला हलवाई की रोड को खोदा था जिसके कारण पाईप लाईन मे बालू चली गई थी इस बात की पुष्टि JE अरुन ने की है।

लेकिन स्थानीय निवासी मोहम्मद दानिश और फहीम आलम से बातचीत करने पर पता चला है ठेकेदार अजय जैसवाल को कई मरतबा शिकायत की प्रतु अबतक हल नही निकला फहीम का दावा है रोज़ आते है खोद कर चले जाते है अरुन JE के मुताबिक फाल्ड पकड़ मे नही आ रहा है जिससे यह पता लग सके कि आखिर पानी ना आने की वजह क्या है।दूसरी तरफ फूलशाह बाबा हाजी रफ़ीक नामक घर के सामने खोद कर खुला छोड़ दिया जहाॅ किसी छोटे बच्चे के गिरने का डर है वे उसे ठीक भी नही कर पा रहे है।मोहम्मद दानिश बताते है 2 दिनो से जल निगम का कोई भी कर्मचारी आया ही नही जिससे यह पता लगे सके की पानी की समस्याओ को दूर करने के लिए कार्य चल रहा हो 1 या 2 घंटा काम करते है चले जाते है दावा यह भी है कि 2 हज़ार रूपय भी दिए जा चुके है बावजूद इसके समस्या कम होने का नाम नही ले रही है।लखनऊ मे चर्चित समाजसेवक ए आर रहमान सैफी को स्थानीय निवासियो से अपनी समस्याग्रस्त इलाके के बारे मे सुचित किया तत्काल रहमान सैफी ने अरुन JE से फोन पर बात की समस्या का हल क्या है इस विषय पर चर्चा की पता लगा जियो फाइबर की खुदाई के कारण पानी के पाईप मे बालू फसी है, रहमाने सैफी ने तुरंत आसपास के लोगो के पेपर पर नाम और फोन नम्बर क्षेत्र पीड़ितो की अगुवाई मे

लिख कर अरुन को देने के लिए समय मांगा और कहा यदि समस्या का निवारण ना हुआ तो वे शीघ्र ही सीतापुर रोड पानी वाली टंकी का घेराव कर धरना देंगे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!