Breaking News

उन्माद और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही, प्रशासन अलर्ट

 

 

खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई

 

कुशीनगर । आज जनपद में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव के निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जिला स्टेडियम, पुलिस लाईन और बुध्दा पार्क रविन्द्रनगर में पोलिंग पार्टी रवाना/मतपेटिका प्राप्ति स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए।

उन्होंने जनता से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव /शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की तथा मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच व बहकावें में न आने एवं भयमुक्त होकर स्वेच्छा से मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव, मजरे है, का लगातार भ्रमण करते रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

About Author@kd

Check Also

कारगिल शहीदों की याद में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाद   कसया /कुशीनगर । देश के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!