Breaking News

लगातार हो रही लूट की घटनाओ से नगरवासियो में व्याप्त भय

 

 

 

तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण

 

मोहम्मदी-खीरी। नगर क्षेत्र में इस समय अपराधो की जैसे बाढ़ सी आई हुई है। एक माह में दो व अप्रैल माह में एक आदमी से रूपये लूटे गये तथा छोटी-छोटी चोरियो की कोई गिनती ही नही है और न ही इन छोटी-छोटी चोरियो की रिपोर्ट ही दर्ज हुई है।

बताते चले कि वर्तमान समय में अगर आप कोतवाली क्षेत्र की किसी भी बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे है तो होशियार रहे लुटेरे रास्ते में आपको अपना शिकार बना सकते है और आप बस हाथ मलते ही रह जायेगा। पिछले चार माह में नगर की विभिन्न बैंको से रूपये निकाल कर ले जाते समय लुटेरो ने इन घटनाओ को अंजाम दिया है। पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी। लुटेरो ने पहली घटना 25 अप्रैल को अंजाम दिया दूसरी घटना छः मई को तथा तीसरी घटना 29 मई को अंजाम दिया। तीनो घटनाओ में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिये गये परन्तु आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका जिस कारण आमजन मानस में लुटेरो का खासा भय व्याप्त है। 25 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोना निवासी लोकेन्द्र के साथ घटी उन्होने पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख 32 हजार रूपये और गिरवी पड़े जेबरो को छुड़ाकर एक थैले में भरकर बाइक की डिक्की में रख लांक डाल दिया और अर्बन कोआंपरेटिव बैंक के पास लगे एटीएम से अतिरिक्त रकम निकालने गये इसी बीच लुटेरो ने मौका पाकर नकदी व ज्वैलरी से भरे थेले को गायब कर दिया था। दूसरी घटना छः मई को घटी जिसमें ग्राम सिसोकन निवासी मंजीत सिंह बैंक शाखा से तीन लाख रूपये निकालकर डिक्की में रखे और डिक्की को लाक कर ठेले पानी पानी पीने लगे इतनी देर में लुटेरो ने डिक्की का ताला तोड़ रकम लेकर रफुचक्कर हो गये। उक्त दोनो घटनाओ में अभी पुलिस के हाथ खाली ही थे कि 29 जून को पुनः लुटेरो ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। ग्राम हरिहरपुर निवासी सरबजीत वर्मा इंडियन बैंक की शाखा से एक लाख साठ हजार रूपये निकाले और एक थैले में रखकर पैदल जा रहे थे तभी एक बाइक से दो युवक आये और उसके हाथ में थमा थैला छीनकर फरार रहे। पीड़ित ने घटना की सूचना वही एक दुकानदार के मोबाइल फोन से अपने पुत्र अंकित वर्मा को दी। पुत्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक एवं दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें एक नई बाइक पर दो युवकों के जाते हुए की फोटो को पीड़ित ने पहचान की है जिस पर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस घटना का खुलासा कर पाती है या हर बार की तरह इस घटना में भी पुलिस के हाथ खाली रहेगे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!