तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी खीरी भीषण गर्मी के बीच तपती धूप मै काम कर रहे जरूरतमंद मजदूरों को समाजसेवी शिवम राठौर द्वारा गमछा और पानी रखने की बोतलें वितरित कर पूणय लाभ कमाया है।शुक्रवार को जहां भीषण गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है जिसके बीच तपती धूप में काम कर रहे मजदूरों के लिए समाजसेवी ने जानकी रसोई, जानकी एम्बुलेंस के संचालक शिवम राठौर ने गर्मी की तपन खुले आसमान के नीचे रिक्शा,ठिलिया चालक,मोची समाज के लोग,सीमेंट सरिया उतरने वाले श्रमिक सहित जानकी रसोई पर समस्त जरूरतमंद जैसे सैकड़ो जरूरतमंदों को शीतल पेयजल की बोतल एवं धूप से बचने के लिए अंगोछा वितरित कर श्रमिकों मे एक अलग तरह की खुशी दिखी उन्होंने कहा ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है।वही उनके कार्य व्यवहार को लेकर नगर के तमाम लोगों ने प्रशंसा की है।



