मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा चौकी के पास लखनऊ इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी टक्कर लगने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी मनीष 28 अपने जीजा चंद्रशेखर 25 वर्ष निवासी हरचंदपुर रायबरेली के साथ रायबरेली की ओर जा रहे थे। तभी पीछे आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल यूपी 32 जीएच 4716 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही मनीष व चंद्रशेखर को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
